शिवहर में शाम होते ही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर बढ़ जा रहा है। जिले की मुख्य सड़कों और संपर्क मार्गों पर ठंड का तीखा असर महसूस किया जा रहा है। शाम के समय अचानक छा जाने वाले घने कोहरे के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ही दूरी पर नहीं दिख रहे वाहन शाम के वक्त कोहरा इतना घना हो जा रहा है कि सड़कों पर कुछ ही दूरी पर मौजूद वाहन और लोग भी मुश्किल से दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। दोपहिया वाहन चालक विशेष सतर्कता बरतते नजर आ रहे हैं, जबकि कई जगहों पर लोग कोहरा छंटने तक वाहन रोककर इंतजार करते देखे गए। यह स्थिति शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों पर भी बनी हुई है। अलाव से मिल रही राहत ठंड से बचाव के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, बाजारों और सड़क किनारे अलाव जलाए जा रहे हैं। शाम होते ही मजदूर, रिक्शा चालक, राहगीर और स्थानीय लोग अलाव के पास खड़े होकर ठंड से राहत पाते नजर आ रहे हैं। ठंड बढ़ने के कारण शाम के समय बाजारों में भी चहल-पहल कम हो गई है और लोग जल्दी अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था ठंड और कोहरे के बढ़ते असर को देखते हुए नगर परिषद शिवहर की ओर से विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहर में 35 से 40 स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं, ताकि राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके। आगे भी राहत के आसार कम मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भी शिवहर जिले के लोगों को शाम और रात के समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।
https://ift.tt/BaRQ1lg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply