शिवहर जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 21 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह फैसला बढ़ती ठंड को देखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों में अत्यधिक ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिसके मद्देनजर यह एहतियाती कदम उठाया गया है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ठंड से होने वाली संभावित परेशानियों से बचाना है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय बंद रहने के बावजूद शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय आना अनिवार्य होगा। इस दौरान शिक्षक विद्यालय से संबंधित प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। जिला शिक्षा विभाग को इस आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि ठंड का प्रकोप आगे भी जारी रहता है तो स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और उन्हें अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें।
https://ift.tt/8Wgq1cP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply