शिवहर के कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में जीविका से जुड़े प्रसार कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विषय ‘बागवानी में आधुनिक तकनीक का उपयोग’ था, जिसका शुभारंभ जिला कृषि विज्ञान केंद्र की प्रधान कृषि समन्वयक डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने किया। ग्रामीण स्तर पर जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर प्रसार कार्यकर्ताओं को बागवानी की वैज्ञानिक पद्धतियों, आधुनिक उपकरणों और गुणवत्तापूर्ण पौधा उत्पादन तकनीकों से अवगत कराना था। इसका लक्ष्य था कि वे नई जानकारी को समुदाय स्तर पर किसानों तक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकें। नर्सरी की तैयारी में लापरवाही न बरतें कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने जोर देकर कहा कि वर्तमान समय में बदलते जलवायु परिदृश्य, उन्नत किस्मों की आवश्यकता और बाजार की मांग को देखते हुए नर्सरी की तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक डॉ. संचिता घोष ने किया। अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रसार कार्यकर्ताओं ने नर्सरी प्रबंधन, सिंचाई तकनीक, आधुनिक उपकरणों, रोग प्रबंधन और पौधों की नई किस्मों के बारे में कई प्रश्न पूछे। विशेषज्ञों ने उनके सवालों के संतोषजनक उत्तर दिए। इस प्रशिक्षण से किसानों को बागवानी में मदद मिलेगी।
https://ift.tt/TBqlwzP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply