शिवहर के गांधीनगर भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आज दूसरा दिन है। उत्सव में कथक नृत्य, चित्रकला, पेंटिंग और भाषण सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्वतंत्र कलाकार भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। चित्रकला प्रतियोगिता में अंजली कुमारी प्रथम चित्रकला प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरौली की अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। पीजीएचएस शिवहर के अवनि राज दूसरे स्थान पर और पीजीएचएस पिपराही की तान्या कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। डीएम और एसपी ने किया था उत्सव का शुभारंभ कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की पदाधिकारी दीक्षा भगत ने बताया कि उत्सव का विधिवत उद्घाटन कल जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री मेधावी और अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने दीप प्रज्वलित कर किया था।
https://ift.tt/fpiatUm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply