लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन शिवहर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन शिवहर के संयुक्त देखरेख में भास्कर महोत्सव 2025 के रूप में किया गया। छठ घाट पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन शिवहर शहर के पछियारी पोखर छठ घाट (राम जानकी मठ परिसर के पास) में किया गया।पारंपरिक छठ गीतों और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। स्थानीय कलाकारों और विद्यालयों के छात्रों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नाटक, गीत और नृत्य पेश किए।सभी प्रस्तुतियों का संदेश एक ही था, लोकतंत्र का पर्व है मतदान, इसमें हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है। भारी भीड़ ने किया भागीदारी भास्कर महोत्सव के दौरान छठ घाट पर श्रद्धालुओं और नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और मतदान को लेकर उत्साह जताया।कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और सांस्कृतिक मंचन की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। अधिकाधिक मतदान की अपील जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित अधिकारियों ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी, कर्मी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
https://ift.tt/vumBlSj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply