DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शिवहर में क्लास 8 तक के स्कूल बंद:कड़ाके की ठंड के कारण DM प्रतिभा रानी ने जारी किया आदेश

शिवहर में कड़ाके की ठंड और शीत लहर के मद्देनजर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला दंडाधिकारी प्रतिभा रानी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है। शिवहर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां 26 दिसंबर 2025 तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। जारी आदेश में बताया गया है कि जिले में लगातार कम तापमान और शीत लहर की स्थिति बनी हुई है, जो विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में जारी आदेश की अवधि को बढ़ाना आवश्यक समझा गया। विशेष सावधानियों के साथ संचालित की जा सकेंगी 9वीं और उससे ऊपर की क्लास हालांकि, कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशेष सावधानियों के साथ संचालित की जा सकेंगी। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा या पठन-पाठन के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। मौसम की स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है और परिस्थितियों के अनुरूप आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। सभी विद्यालय प्रबंधनों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं। व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए यह आदेश 23 दिसंबर 2025 को जिला दंडाधिकारी प्रतिभा रानी के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर से जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि आम जनता तक सही जानकारी समय पर पहुंच सके।


https://ift.tt/g3LutYe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *