बिहार में लगातार हो रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य सरकार ‘क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म’ यानी तीन ‘C’ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। “तीन C वाला कोई भी व्यक्ति होगा जमींदोज” अभिषेक झा ने साफ कहा कि जो भी व्यक्ति अपराध, भ्रष्टाचार या सांप्रदायिकता फैलाएगा, उसे जमींदोज कर दिया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार की हर कार्रवाई प्रशासनिक प्रोटोकॉल और कानूनी प्रक्रिया के तहत ही की जा रही है। नीतीश के प्रशासनिक मॉडल की तारीफ झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रशासनिक मॉडल की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पर किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती लगातार जारी रहेगी, भले ही कार्रवाई का तरीका कुछ भी हो। तेजस्वी यादव पर निशाना- नीतीश ने ही दिया था अवसर जदयू प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी को राजनीति में बड़ा अवसर दिया था और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाकर लंबे समय तक काम करने का मौका दिया गया। उन्होंने जोड़ा कि मुख्यमंत्री आज भी सहयोगियों की योग्यता के आधार पर ही विभाग और जिम्मेदारी का बंटवारा करते हैं। एनडीए की मजबूती पर दावा, मजबूत स्तंभ हैं चिराग और कुशवाहा अभिषेक झा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को एकजुट और मजबूत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार स्थिर और प्रभावी तरीके से काम कर रही है। उन्होंने चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए का मजबूत स्तंभ बताया।
https://ift.tt/hGYzUOy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply