शिवहर जिले में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और शाम के समय ठंड का प्रकोप इतना अधिक हो गया है कि लोग घरों से बाहर निकलने पर अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। ठंड के कारण सड़कों, चौक-चौराहों और सरकारी कार्यालयों के आसपास अलाव के पास लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। कलेक्ट्रेट गेट पर ठंड का नजारा साफ तौर पर देखा जा सकता है। यहां स्कूली बच्चे, वकील, राहगीर और आम नागरिक अलाव के चारों ओर खड़े होकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग हाथ सेंकते हुए समय बिताने को मजबूर हैं। तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि सर्द मौसम ने लोगों की दिनचर्या को किस तरह बदल दिया है। नगर परिषद के अलाव से मिल रही राहत अलाव के पास मौजूद प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। सुबह और शाम के समय ठंड असहनीय हो जाती है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से जिले के प्रमुख चौक-चौराहों और सरकारी कार्यालयों के पास अलाव की व्यवस्था की गई है, जो आम लोगों के लिए राहत का काम कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह व्यवस्था और अधिक स्थानों पर की जाए, तो लोगों को सर्दी से बचाव में और सहूलियत मिल सकती है, खासकर ग्रामीण इलाकों और बाजार क्षेत्रों में। बुजुर्गों और बच्चों पर सबसे ज्यादा असर अपने निजी कार्य से शिवहर आए मोहम्मद हसनैन ने बताया कि ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए यह मौसम काफी कठिन साबित हो रहा है। ऐसे में समाजसेवी संगठनों और सक्षम लोगों को आगे आकर कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से बचाया जा सके। सावधानी बरतने की जरूरत फतेहपुर निवासी रमन सिंह भी अपने काम से समाहरणालय पहुंचे थे। ठंड से परेशान होकर वे भी अलाव के पास खड़े नजर आए। उन्होंने बताया कि ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और इससे बचाव के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि गर्म कपड़े पहनें, ठंडे समय में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। सर्दी ने बदली दिनचर्या कुल मिलाकर शिवहर में बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। लोग जरूरी काम निपटाकर जल्द से जल्द घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल लोग अलाव के सहारे ही इस सर्द मौसम से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ठंड के और बढ़ने की आशंका से लोग चिंतित भी नजर आ रहे हैं।
https://ift.tt/jLZPQp9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply