शिवहर में लगातार पांचवें दिन भी कड़ाके की ठंड जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। ठंड से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर चौक-चौराहों तक लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिले में सुबह से शाम तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। सर्द पछुआ हवाएं चलने से लोग दिनभर ठिठुरते रहे और गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। इस कड़ाके की ठंड से बुजुर्गों और बच्चों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। नगर प्रशासन द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर, जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी आठवीं तक के स्कूल आज भी बंद रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिन में धूप निकलने की संभावना कम है।
https://ift.tt/p0FBals
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply