आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025–26 का भव्य शुभारंभ रविवार को जिले के श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत बिहार प्रदेश के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय आशुतोष नंदन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। क्रिकेट लीग का उद्घाटन संरक्षक गिरीश नंदन सिंह (प्रशांत बाबू), नगर परिषद शिवहर के पूर्व सभापति अंशुमान नंदन सिंह, शिवहर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष यश नंदन सिंह, लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, कुअमा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय कुमार वर्मा उर्फ डब्बू जी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। खेल प्रतिभाओं को मंच देने की पहल उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह क्रिकेट लीग जिले की उभरती खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। स्वर्गीय आशुतोष नंदन सिंह के नाम पर आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य करेगी। फाइनल मुकाबलों की तिथि घोषित शिवहर जिला क्रिकेट लीग के सचिव नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर डिवीजन का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। जबकि जूनियर डिवीजन का फाइनल मैच 29 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। अंपायरों की नियुक्ति प्रतियोगिता के दौरान अंपायरिंग की जिम्मेदारी संजय कुमार श्रीवास्तव एवं प्रिंस कुमार सिंह को सौंपी गई है, जो अपने अनुभव के आधार पर मैचों का संचालन करेंगे। उद्घाटन मुकाबला खेला गया लीग के उद्घाटन मुकाबले में भारतीय जूनियर और गुरु द्रोण जूनियर टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया। मैच के शुभारंभ से पहले अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। खेल प्रेमियों में उत्साह क्रिकेट लीग के शुभारंभ के साथ ही खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहे और खिलाड़ियों का तालियों से स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, उपाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू जी, संयुक्त सचिव इंद्र मोहन दिवाकर एवं विजय विकास, क्लब प्रतिनिधि सुरेश सिंह, शिक्षक राधेश्याम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Wa3wgv5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply