शिवहर के बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में शुक्रवार को “आपकी पूंजी आपका अधिकार” योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता जिला कोषांग पदाधिकारी सुश्री दीक्षा भगत ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक (दरभंगा) राजीव रंजन चौधरी, बैंक ऑफ बड़ौदा (पटना) से आए एल.डी.ओ. मलेय रंजन, नाबार्ड से सतीश कुमार सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा शिवहर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक कन्हैया जी और आरसेटी निदेशक पवन कुमार उपस्थित रहे। जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक और डीसीबी भी मौजूद थे। उपस्थित सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया गया। सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वे अपनी-अपनी शाखाओं में ऐसे जमा खातों और निधियों की पहचान करें जिन पर अब तक किसी कारणवश दावा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इन दावा रहित राशियों को प्राप्त करने के लिए उत्तराधिकारियों हेतु एक सरल आवेदन प्रक्रिया बताई गई। इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी दावा रक्षित राशि प्राप्त की जा सकती है। बैठक में योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
https://ift.tt/Rdmsera
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply