शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। धनकौल निवासी लक्ष्मण साह को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, लक्ष्मण साह दोपहर बाद साइकिल से अपने पिता से मिलने धनकौल जा रहे थे। कमरौली चौक के आगे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक लक्ष्मण साह के परिवार में तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं। वह हिरम्मा थाना क्षेत्र के अटकोनी स्थित अपने ससुराल में रहते थे और शिवहर शहर के एक होटल में काम करके अपना जीवन यापन करते थे।
https://ift.tt/c3HP2xk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply