शिवहर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय के सभा कक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश ललन कुमार ने दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा, उनके सशक्तिकरण और समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। दिव्यांगजनों के प्रति करुणा और सहयोग का आह्वान कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार ने लीगल एंड डिफेंस काउंसिल शिवहर के अधिवक्ता सुबोध सिंह, सवेरा स्वयं सेवी संस्थान के सचिव मोहन कुमार, पीएलवी, अन्य अधिवक्ताओं और दिव्यांगजनों को संबोधित किया। उन्होंने दिव्यांगजनों के प्रति करुणा, प्रेम, मैत्री और सम्मान का भाव रखते हुए उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा पर चर्चा न्यायाधीश ललन कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा, समान अवसर प्रदान करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से हर वर्ष 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। दिव्यांगजनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने हेतु दिव्यांगता सर्वेक्षण एवं प्रमाणीकरण, कृत्रिम अंगों एवं सहायक उपकरणों का वितरण, बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण, विशेष विद्यालयों एवं पुनर्वास गृहों का संचालन जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सामाजिक उत्थान में दिव्यांगजनों की भूमिका लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता सुबोध कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक उत्थान में दिव्यांगजनों की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण जैसी योजनाएं संचालित हैं। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 का अनुपालन इसके अतिरिक्त, दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल वातावरण और परिसरों का निर्माण तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुपालन में कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं।
https://ift.tt/xvrX9Hw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply