शिवहर में जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने आज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं और कार्यालयों के कामकाज की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में, जिला पदाधिकारी ने आरटीपीएस (RTPS) से संबंधित प्रतिवेदनों की जांच की। उन्होंने अंचल अधिकारी को लंबित आवेदनों का तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया। प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान, डीएम ने सभी कर्मियों के आवंटित कार्यों और उनकी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित जिला श्रम, मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने योजनाओं की समीक्षा के तहत सरसौला मठ पोखर और मनरेगा पार्क का भी दौरा किया। मठ परिसर में स्थित जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने कुएं की सफाई के संबंध में भी निर्देश दिए गए। इस दौरान उपस्थित मुखिया और पंचायत सचिव को कुएं की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
https://ift.tt/AujMk7x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply