शिवहर में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को 40,000 रुपए की राशि दिलवाई है। यह राशि गलती से किसी अन्य किसी व्यक्ति के खाते में हस्तांतरित हो गई थी, जिसके बाद अपील दायर की गई थी। पूरनहिया प्रखंड के आशोपुर गांव निवासी शकुंतला देवी पत्नी किशोर राउत ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवहर द्वारा पारित अंतिम आदेश के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्रथम अपील दायर की थी। उनकी शिकायत थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गलती से किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में चली गई थी, जिसे सुधार कर उन्हें भुगतान किया जाना था। मामले की सुनवाई के दौरान, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, पूरनहिया और पंजाब नेशनल बैंक, शिवहर के शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी किया। उन्हें अपीलार्थी के खाते में सही राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था। हाल ही में हुई सुनवाई में शकुंतला देवी, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक और प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरनहिया उपस्थित रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने कार्यालय पत्रांक- 882 दिनांक 16 दिसंबर 2025 के माध्यम से सूचित किया कि शकुंतला देवी को 40,000 रुपए की राशि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। अपीलार्थी शकुंतला देवी ने पुष्टि की कि उन्हें राशि प्राप्त हो चुकी है।
https://ift.tt/yDeLFl5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply