शिवहर जिले के 11वें जिला व सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार को आज व्यवहार न्यायालय शिवहर के सभागार में न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा विदाई दी गई। उनका तबादला पटना हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर हुआ है। शिवहर जिले के 12वें जिला व सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार बनाए गए हैं। न्यायाधीश उदयवंत कुमार ने अपना प्रभार एडीजे महेश कुमार को सौंपा। न्यायिक पदाधिकारियों ने उन्हें मोमेंटो और शॉल भेंट कर विदाई दी, साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। उन्हें एक फोटो संग्रह भी सौंपा गया। अपने विदाई समारोह में, 11वें जिला जज उदयवंत कुमार ने शिवहर में अपने कार्यकाल को यादगार बताया। उन्होंने कहा कि न्यायिक पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं के समन्वय से जिले में अच्छा कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला जज एडीजे महेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सब जज, मजिस्ट्रेट नंदनी कुमारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव व न्यायाधीश ललन कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे। व्यवहार न्यायालय से विदाई के बाद, पूर्व जिला जज उदयवंत कुमार जिला बार एसोसिएशन के सभागार पहुंचे। यहां बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अवध किशोर प्रसाद और महासचिव धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया। अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें याद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रत्नेश झा, देशबंधु शर्मा, राम प्रताप, अखिलेश कुमार, अनिल कुमार और अंजनी कुमार सहित जिला बार एसोसिएशन के कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।
https://ift.tt/9vC87tP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply