शिवहर के राजकीय मध्य विद्यालय ताजपुर में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी और विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। यह आयोजन प्राथमिक शिक्षा विभाग, पटना के निर्देश और जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिवहर के आदेशानुसार “हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा” थीम पर आधारित था। संगोष्ठी में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अभिभावकों के साथ चर्चा की गई। बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोलियों के सेवन हेतु भी प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त, शीत ऋतु में बच्चों की सुरक्षा और विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सहदेव राम ने की। बैठक में सचिव संजू देवी, प्रधानाध्यापक नथुनी कुमार निषाद, सभी शिक्षकगण, विकास मित्र सुनील कुमार राम, कृष्णा कुमार, विनोद मांझी, नवल ठाकुर सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/yOCRDSJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply