DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शिवहर के गड़हिया में ‘हर घर नल जल’ योजना बंद:10 महीने से 500 घरों में पेयजल की किल्लत, ग्रामीण परेशान

शिवहर प्रखंड के माली पोखरभिंडा पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित गड़हिया गांव में ‘हर घर नल जल’ योजना पिछले 10 महीने से बंद पड़ी है। इसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस गांव में लगभग 500 घरों में ढाई हजार से अधिक आबादी निवास करती है, जो शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह योजना बोरिंग फेल होने और पाइपलाइन का काम अधूरा रहने के कारण जलापूर्ति नहीं कर पा रही है। अधिकारियों की उदासीनता से पेयजल संकट गहराया ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बिहार सरकार द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई यह योजना उनके लिए छलावा साबित हो रही है। पहले जलापूर्ति के लिए बोरिंग कराई गई और पानी की टंकी भी लगाई गई, लेकिन बोरिंग फेल होने के कारण आज तक वार्ड वासियों को पेयजल नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना से जलापूर्ति शुरू कराने के लिए उन्होंने मुखिया और अन्य पदाधिकारियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जलापूर्ति चालू कराने में किसी की रुचि नहीं दिख रही है, जिसके चलते ग्रामीण दूसरे स्थानों से पेयजल लाने को मजबूर हैं।


https://ift.tt/tIHhwV2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *