गया जिले में बेलागंज प्रखंड के शिवरामपुर गांव में शनिवार को एक नीलगाय की मौत हो गई। यह घटना जर्जर 11 हजार केवीए बिजली के तार की चपेट में आने से हुई। ग्रामीणों ने सुबह खेतों की ओर जाते समय नीलगाय को मृत पाया। खेत के पास गिरे बिजली के तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसके कारण नीलगाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में बेलागंज के कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में नए बिजली के खंभे लगाने के लिए विभाग द्वारा कई बार टीम भेजी गई थी। हालांकि, कुछ ग्रामीण अपने खेतों में खंभे लगाने की अनुमति नहीं देते हैं। कनीय अभियंता ने स्पष्ट किया कि यदि विभाग को जमीन उपलब्ध कराई जाती है, तो वे तुरंत नए खंभे लगाकर समस्या का समाधान करेंगे। इस घटना ने गांव में बिजली व्यवस्था और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/CUaKewI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply