भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी ‘VB– जी राम जी’ बिल पर लोकसभा में बुधवार और गुरुवार को 14 घंटे बहस हुई। 50 से ज्यादा सांसदों ने इसमें लिया। नए बिल में महात्मा गांधी का नाम हटने पर शिवराज ने एक-एककर उन योजनाओं के नाम गिनाए, जिनमें नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के नाम पर। उत्तराखंड के भाजपा सांसद ने तो अजीबो-गरीब बयान दिया। उन्होंने कहा- लड़की की शादी न हो रही हो नौकरी न लग रही हो तो जय राम जी बोलिए। VIDEO में देखिए ऐसे और भी मोमेंट्स…… शिवराज ने एक-एककर नेहरू, इंदिरा के नाम वाली 415 योजनाएं गिनाईं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ये कह रहे थे, किस सनक में, किस सनम में, ये नाम बदल रहे हैं। सनक में हम नहीं हैं। सनक में मोदी सरकार नहीं है। सनक तो कांग्रेस सरकार थी। इन्होंने महात्मा गांधी के नाम पर योजनाओं के नाम नहीं रखे। नेहरू-परिवार के नाम पर रखे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की 25 योजनाओं के नाम राजीव गांधी जी के नाम पर, 27 योजना के नाम इंदिरा जी के नाम पर। 55 यूनिवर्सिटी के नाम राजीव पर, इंदिरा जी पर 21,नेहरू जी पर 22। खेल और टूर्नामेंट ट्रॉफी के नाम राजीव गांधी पर 23, इंदिरा जी पर 4, नेहरू जी पर दो। इन्होंने 74 सड़क, जगह, इमारत और 51 अवॉर्ड के नाम नेहरू परिवार के नाम पर रखे गए। बीजेपी सांसद बोले- अगर गाय दूध नहीं दे रही तो जय श्री राम कहो ‘VB- जी राम जी बिल’ पर चर्चा के दौरान बीजेपी के नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने कहा- ‘लड़की की शादी न हो रही हो नौकरी न लग रही हो। घर में कहीं पर उठा–पटक हो रही हो। पति-पत्नी में न बन रही हो। लड़का बिगड़ गया गया हो। और गाय अगर दूध न दे रही हो। तो आप श्री राम जय राम कह दीजिए काम निकल जाएगा। तो इंटेंशन कहां गलत है।’ बीजेपी सांसद ने कहा- राम नहीं तो क्या अल्लाह का नाम रखेंगे बीजेपी के सांसद देवेंद्र चंदौलिया ने गुरुवार को VB-G-RAM-G बिल पर बयान देते हुए कहा- राम नाम नहीं रखेंगे तो क्या अल्लाह तो बोलेंगे नहीं। सांसद ने आगे कहा – महात्मा गांधी का नाम अब तक इस्तेमाल कर रहे है। इंदिरा गांधी की शादी फिरोज गांधी से हुई थी तो उनका नाम इंदिरा खां हो जाना चाहिए था। राजीव गांधी ने गांधी के नाम का मिसयूज किया। आपने गांधी को कितनी बार मारा अंदाजा हैं- बीजेपी सांसद लोकसभा में बुधवार रात को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- गांधी को मारने की बात कर रहे हो। गांधी को आपने कितनी बार मारा कभी अंदाजा है आपको भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो गया। क्या गांधी उस दिन नहीं मरे। तिब्बत आपने चीन को दे दिया क्या आपने उस दिन गांधी को नहीं मारा। उन्होंने कहा- ‘क्या आपने कश्मीर के दो टुकड़े कर दिए। क्या आपने गांधी को नहीं मारा, हिंदू मैरिज एक्ट बना दिया। क्या आपने उस दिन गांधी को नहीं मारा…शाहबानो के केस में आपने मुस्लिम महिलाओं के हक को खत्म कर दिया क्या तब आपने गांधी को नहीं मारा।’ कांग्रेस सांसद ने पढ़ी मनरेगा पर कविता बुधवार को लोकसभा में नए ग्रामीण रोजगार बिल VB-G राम जी बिल पर बहस करते हुए कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने मनरेगा पर कविता पढ़ी। ‘गांव की मिट्टी ने पूछा संसद के इस दरबार में, गांव की मिट्टी ने पूछा संसद के इस दरबार में, क्या फिर से लौटेगा ठेकेदार मजदूर के इस संसार में। मनरेगा था तो भूख भी डर कर भाग गई, अब कौन देगा काम जब खेत सूखे हर साल में। ये भी पढ़ें… ‘VB-जी राम जी’ बिल पर लोकसभा में हंगामा:शिवराज बोले- हम किसी से भेदभाव नहीं करते, बापू हमारी प्रेरणा; विपक्ष बोला- बिल वापस लो भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी VB–G Ram G पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान विपक्ष बिल के विरोध में नारेबाजी करता रहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम किसी से भेदभाव नहीं करते, बापू हमारी प्रेरणा और श्रद्धा हैं। पूरा देश हमारे लिए एक है। देश हमारे लिए केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है। हमारे विचार संकीर्ण और संकुचित नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/vejgD2t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply