शिरडी पहुंचे अमित शाह, CM फडणवीस के साथ की बैठक, साईं बाबा के दर्शन से करेंगे दौरे का आगाज

शिरडी पहुंचे अमित शाह, CM फडणवीस के साथ की बैठक, साईं बाबा के दर्शन से करेंगे दौरे का आगाज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की शिरडी में सीएम देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ बंद दरवाजे की बंद कमरे में बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार 50 मिनट चली इस बैठक में राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम, आगामी चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई. शिरडी में गृह मंत्री अमित शाह का दौरा राजनीतिक रूप से भी अहम साबित हो रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम शिरडी पहुंचे. अमित शाह का दो दिवसीय दौरा शिरडी और अहिल्यानगर जिले में बेहद अहम माना जा रहा है. आज सुबह अमित शाह साईं बाबा मंदिर में दर्शन के साथ अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

क्या है अमित शाह का कार्यक्रम?

आज अमित शाह अहिल्यानगर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जिले की कई चीनी मिलों का दौरा करेंगे. कोपरगांव की चीनी मिल ने केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठाते हुए बायो-फ्यूल CNG उत्पादन शुरू किया है, जिसका जायजा भी अमित शाह लेंगे. किसानों को ऊर्जादाता बनाने की दिशा में यह योजना सफल होती दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में कोपरगांव तहसील में आज दोपहर 3 बजे किसान सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें अमित शाह किसानों से संवाद करेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह जिस होटल में ठहरे हैं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन की ओर से पूरे शिरडी और अहिल्यानगर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. अमित शाह के स्वागत को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. वहीं, पावसाने प्रभावित किसानों को राहत पैकेज पर भी अहम चर्चा हो सकती है.

चारों नेताओं के बीच अहम चर्चा

बता दें कि शिरडी के होटल सन एंड सैंड में गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे तो उनके साथ मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, होटल में पहुंचते ही चारों नेताओं के बीच अहम चर्चा शुरू हो गई. करीब 50 मिनट तक चली इस बंद कमरे की बैठक के बाद मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री अमित शाह के कमरे से बाहर निकलते दिखाई दिए.

राजनीतिक और प्रशासनिक रणनीतियों पर बातचीत

फिलहाल बैठक में क्या चर्चा हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए इस मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि बैठक में राज्य की राजनीतिक और प्रशासनिक रणनीतियों पर बातचीत हुई. हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी भी नेता ने इस पर कुछ नहीं कहा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lFuxDhd