अररिया के नरपतगंज प्रखंड में बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड में एक सहकर्मी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई मृतका की बहन द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर की गई है। कन्हैली मध्य विद्यालय में कार्यरत 25 वर्षीय शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या 3 दिसंबर की सुबह करीब 8:30 बजे हुई थी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी शिवानी को स्कूल जाते समय कन्हैली शिव मंदिर के पास दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से FSL ने जुटाए साक्ष्य घटना की सूचना तत्काल परिजनों को दी गई। घटनास्थल को सुरक्षित कर एफएसएल टीम ने गहन जांच की और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। डीआईयू टीम ने भी तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए, अररिया पुलिस अधीक्षक ने फारबिसगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। मृतका की बहन ने अपने आवेदन में सहकर्मी शिक्षक रंजीत कुमार पर हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाया है। इस आरोप के आधार पर नरपतगंज थाना में कांड संख्या 437/25 दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपी रंजीत कुमार को हिरासत में लेकर उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। संभावित सहयोगियों की पहचान कर रही पुलिस पुलिस इस मामले में अन्य संभावित सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस हत्याकांड से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वह हर कोण से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
https://ift.tt/Qpf8Cd0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply