शाहरुख खान-विराट कोहली के ‘पड़ोसी’ बने अमिताभ बच्चन, अलीबाग में खरीद डाले 6.59 करोड़ के 3 प्लॉट

शाहरुख खान-विराट कोहली के ‘पड़ोसी’ बने अमिताभ बच्चन, अलीबाग में खरीद डाले 6.59 करोड़ के 3 प्लॉट

Amitabh Bachchan News: भारतीय सिनेमा के लेजेंडरी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन केवल एक्टिंग के ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट बाजार के भी ‘बिग बी’ साबित हो रहे हैं. मुंबई में ‘जलसा’ और ‘प्रतीक्षा’ जैसे आइकॉनिक बंगलों के मालिक अमिताभ बच्चन ने अब मुंबई से सटे अलीबाग में एक और बड़ी प्रॉपर्टी खरीद ली है. अमिताभ बच्चन परिवार ने यहां एक साथ तीन लग्जरी प्लॉट खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 6.59 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इस इन्वेस्टमेंट में अभिषेक बच्चन भी शामिल हैं. बच्चन परिवार की इस डील ने अलीबाग को बॉलीवुड का नया ‘सेलिब्रिटी हब’ बनाने की चर्चाओं को और हवा दे दी है. दस्तावेजों से पता चला है कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मिलकर रायगढ़ जिले के अलीबाग तालुका के मुनवली गांव में ये तीन प्लॉट खरीदे हैं. ये पूरी खरीद ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ के प्रोजेक्ट ‘ए अलीबाग’ फेज-2 का हिस्सा है.

एक साथ खरीद डाले 3 प्लॉट

7 अक्टूबर, 2025 को एक ही दिन में ये तीनों सौदे पंजीकृत कराए गए. बच्चन परिवार ने इन तीन प्लॉट्स को मिलाकर लगभग 9557 स्क्वायर फीट की अपने नाम की है. मुनवली गांव के पास स्थित इन प्लॉट्स का नंबर 96, 97 और 98 है. ये तीनों प्लॉट की साइज अलग-अलग है.

पहला प्लॉट: 376 वर्ग मीटर (लगभग 4047 स्क्वायर फीट)

दूसरा प्लॉट: 258 वर्ग मीटर (लगभग 2777 स्क्वायर फीट)

तीसरा प्लॉट: 254 वर्ग मीटर (लगभग 2734 स्क्वायर फीट)

अलीबाग बॉलीवुड का नया ठिकाना?

मुंबई से रोड और समंदर के जरिए आसानी से जुड़ा अलीबाग प्राकृतिक सुंदरता और समुद्री नज़ारों के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड सितारों के लिए निवेश का सबसे हॉट-स्पॉट बन गया है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, और अनुष्का शर्मा-विराट कोहली जैसे कई बड़े नाम पहले ही यहां प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. अब बच्चन परिवार का इस लिस्ट में शामिल होना, अलीबाग की रियल एस्टेट वैल्यू को और बढ़ाएगा.

अयोध्या में भी किया है निवेश

‘जलसा’, ‘प्रतीक्षा’, ‘जनक’ और ‘वत्सा’ जैसे चार बंगलों के साथ अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी 14.5 करोड़ रुपये की कीमत पर एक 10,000 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा था, जो राम मंदिर के पास स्थित है. इसके अलावा, मुंबई के मुलुंड और बोरीवली जैसे इलाकों में भी उनकी कई कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l1xwT4V