बिहार के नवादा में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया। छत्रपति शिवाजी संस्थान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाए गए पुतले में एक तरफ मोहम्मद यूनुस और दूसरी तरफ शाहरुख खान का चेहरा था। इस आंदोलन का मुख्य कारण बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित नृशंस हत्या और अन्य अत्याचार बताए जा रहे हैं। बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ में खरीदने का विरोध कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब बांग्लादेश में हिंदू समुदाय खतरे में है, ऐसे समय में शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसे भारतीयों का अपमान बताया गया। संगठन के नेता जितेंद्र प्रताप ‘जीतू’ और कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि शाहरुख खान ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम देकर बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, जबकि वहां हिंदू भाइयों पर जुल्म हो रहा है। उन्होंने इसे बर्दाश्त न करने की बात कही। ‘हिंदूओं पर अत्याचार बंद करो’ के लगे नारे प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’ और ‘हिंदू अत्याचार बंद करो’ जैसे नारे लगाए। नवादा में यह प्रदर्शन उन कई आंदोलनों का हिस्सा है, जो देशभर में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी KKR और शाहरुख खान के खिलाफ ट्रेंड देखा जा रहा है।
https://ift.tt/35AwvI9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply