शाहरुख की बेटी से पहले अक्षय कुमार की भतीजी बड़े पर्दे पर देंगी दस्तक, देखें उनकी तस्वीरें
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा है. सुहाना फिल्म 'किंग' से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. हालांकि, सुहाना की फिल्म की चर्चाओं के बीच एक और न्यूकमर है, जिसको लेकर चर्चा बढ़ रही है.
हम जिनकी बात कर रहें हैं सिमर भाटिया हैं, जिनको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सिमर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की भतीजी हैं. जल्द ही श्रीराम राघवन की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इक्कीस' में नजर आने वाली हैं.
हाल ही में सिमर की अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. हालांकि, फिल्म में सिमर का क्या रोल होने वाला है, इसका खुलासा मेकर्स की तरफ से अभी तक नहीं किया गया है.
सिमर 'इक्कीस' से ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं. फिल्म की बात करें, तो इस फिल्म में सिमर के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल निभा रहे हैं, बड़े पर्दे पर अगस्त्य की भी ये पहली फिल्म है.
ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक एग्जैक्ट डेट नहीं बताई है. सिमर ने इस साल जनवरी में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 'इक्कीस' का हिस्सा होने की जानकारी दी थी.
फिल्म 'इक्कीस' की बात करें, तो अगस्त्य और सिमर के नए चेहरे के साथ और भी कई पुराने चेहरे भी फिल्म में शामिल हैं. जिसमें धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, एकावली खन्ना जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है.
वहीं सुहाना खान की फिल्म 'किंग' की बात करें, तो बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी. 'किंग' में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और राघव जुयाल जैसे एक्टर्स शामिल हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JaYzrPi
Leave a Reply