शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत के बाद रोजा पुलिस ने रविवार देर रात दो दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान एक दुकान से एक दर्जन से अधिक मांझे की चर्खी बरामद की गई हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मृतक के पिता ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई थी। कांट थाना क्षेत्र के नगला जाजू निवासी रवि शर्मा अपनी पत्नी के साथ भाई दूज के लिए लखीमपुर के मोहम्मदी थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर ससुराल जा रहे थे। रोजा थाना क्षेत्र के हांडा पुल के पास चाइनीज मांझे से उनकी गर्दन कट गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार को मृतक के पिता बटेश्वर दयाल ने थाने में तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि चलती बाइक पर उनके बेटे की गर्दन में चाइनीज मांझा फंसने से उनकी मौत हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने चाइनीज मांझा बेचने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की थीं। हालांकि, गुरुवार से रविवार सुबह तक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली थी।रविवार देर रात रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ लोधीपुर स्थित दो दुकानों पर छापा मारा। एक दुकान से उन्हें कोई मांझा बरामद नहीं हुआ, जबकि दूसरी दुकान से मांझे की कई चर्खी बरामद हुईं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बरामद मांझे को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा, जिसके बाद यह पुष्टि होगी कि यह चाइनीज है या सामान्य मांझा। उन्होंने यह भी कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
https://ift.tt/GirKoba
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply