शामली के कांधला थाना क्षेत्र के इस्लामपुर घसौली गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में हारून पुत्र अनवर और सद्दाम पुत्र यूनुस गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही गांव में स्थिति को नियंत्रण में रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद घायल हारून ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के आरिफ, साजिद, आसिफ और सद्दाम (यूनुस के पुत्र) ने लाठी-डंडों से उस पर हमला किया। हारून के अनुसार, विवाद मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों का इलाज जारी घटना के बाद दोनों पक्षों ने मेडिकल परीक्षण कराए और पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। गांव में पुलिस बल तैनात थाना प्रभारी ने आगे बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले पक्ष के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से आपसी रंजिश चल रही थी, जिसके कारण मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव में स्थिति नियंत्रण में रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
https://ift.tt/Ul0pY68
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply