मुंगेर में खड़गपुर प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सीसीए-3 के तहत हाजिरी लगाने पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 104 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवकों में से एक अमन कुमार वासुदेव पुरम थाना क्षेत्र के जानबेहरा गांव का निवासी है। उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए, मुंगेर के डीएम निखिल धनराज निप्पणकर ने विधानसभा चुनाव के दौरान उसे सीसीए-3 के तहत शामपुर थाना में नियमित हाजिरी देने का आदेश दिया था। शुक्रवार को निर्धारित तारीख पर अमन अपने साथी प्रीतम कुमार के साथ थाना पहुंचा। पुलिस को पहले से ही गुप्त सूचना मिली थी कि अमन भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से स्मैक खरीदकर हाजिरी के बहाने शामपुर आ रहा है, जिसकी मुंगेर में बिक्री की योजना थी। हाजिरी लगाने के बाद शामपुर के अपर थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने दोनों की तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी के दौरान दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें थाना परिसर में ही पकड़ लिया। अमन की जैकेट की जेब से स्मैक जैसा पदार्थ बरामद हुआ। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 104 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अमन कुमार पर पहले भी एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
https://ift.tt/XoFdl4C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply