दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के बनाही स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह मिले लापता युवक का शव मिला था। रंजीत कुमार कुशवाहा(30) गांव से बिहिया की ओर कैसे पहुंचा। मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई या किसी अन्य कारण से, यह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच दो थानों की पुलिस कर रही है। मृतक रंजीत कुमार कुशवाहा, नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव के रहने वाले थे। पटना में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार सुबह पोल संख्या 624 के पास शव मिला था। आरा रेल पुलिस ने शव का अज्ञात व्यक्ति के रूप में पोस्टमार्टम कराया था। बाद में उसकी पहचान हुई। 30 नवंबर को उसकी शादी थी। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। परिजनों के मुताबिक गुरुवार की सुबह रंजीत शौच के लिए घर से निकले थे। दिनभर यह सोचकर परिवार निश्चिंत रहा कि शादी की तैयारी को लेकर किसी रिश्तेदार के यहां चले गए होंगे। शाम होते-होते जब वे लौटकर नहीं आए और मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला, तब परिवार ने खोजबीन शुरू की। कोई सुराग नहीं मिलने पर नारायणपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। परिजनों के मुताबिक मामला संदिग्ध है रंजीत की पहली पत्नी खुशबू देवी की मौत 2 साल पहले हो गई थी। इसके बाद परिवार ने उनकी दूसरी शादी तय की थी। 21 नवंबर को तिलक होना था। जबकि 30 नवंबर को बारात जानी थी। ममेरे भाई रवि कुमार ने बताया कि शादी की तैयारी जोरों पर थी। घर में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक आई मौत की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। परिजनों का कहना है कि रंजीत के लापता होने और मौत के बीच कई बिंदु संदिग्ध प्रतीत होते हैं। घर से सामान्य रूप से निकला एक युवक अचानक रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंच गया। इसकी सीधी कड़ी अब तक नहीं मिल सकी है। वहीं, SP राज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल की बरामदगी और तकनीकी जांच के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
https://ift.tt/x847cjM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply