गोपालगंज जिले में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में एक युवक को खुलेआम फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। मामला सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित युवक की पहचान की और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मंगूरहा गांव के शादी समारोह का है वीडियो जांच में पता चला है कि वायरल वीडियो मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मंगूरहा गांव का है। यहां 24 नवंबर को दरबारी सहनी की बेटी की बारात आई हुई थी, उसी दौरान हर्ष फायरिंग की घटना हुई। वीडियो में लाइसेंसी हथियार से गोली चलाते हुए दिख रहा युवक निमुईया पंचायत के मुखिया विनोद सहनी का बेटा संजीत सहनी है। पुलिस ने की त्वरित जांच, थानाध्यक्ष ने वीडियो की पुष्टि की वीडियो वायरल होने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर मांझागढ़ थानाध्यक्ष ने इसकी जांच की। वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर संजीत सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान लाइसेंसी हथियार का दुरुपयोग किया गया है। एसडीपीओ ने कहा-लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू एसडीपीओ-2 राजेश कुमार ने बताया,सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर तत्काल जांच की गई। मुखिया पुत्र द्वारा हर्ष फायरिंग की पुष्टि होने पर मांझा थाना में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस की सख्ती, आगे और भी कार्रवाई संभव पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि फायरिंग के दौरान कोई घायल तो नहीं हुआ और हथियार का इस्तेमाल अनुमति के अनुरूप था या नहीं। फिलहाल आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। हर्ष फायरिंग पर लगातार सख्ती के बावजूद जिले में ऐसी घटनाएं थम नहीं रही हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस की तेज कार्रवाई चर्चा में है।
https://ift.tt/bmynGi5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply