मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान युवक ने हथियार लहराया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में एक युवक शादी के माहौल में बेखौफ होकर डांस करते हुए हथियार लहराता दिख रहा है। उसके आसपास मौजूद लोग भी इस घटना को देख रहे हैं। मुजफ्फरपुर के डीएसपी पश्चिमी 2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हथियार लहराना कानून का उल्लंघन डीएसपी ने आश्वस्त किया कि जांच पूरी होने के बाद संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हथियार लाइसेंसी था या अवैध था। क्योंकि सार्वजनिक रूप से इस तरह से हथियार लहराना कानून का उल्लंघन है। पुलिस अब वीडियो की सच्चाई की पुष्टि कर रही है और युवक को पकड़ने के लिए कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
https://ift.tt/2oY3v0g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply