कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के दशरथ गांव में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका की शादी को अभी छह माह ही हुए थे। पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान विमला देवी उर्फ गोरकी (19) के रूप में हुई है। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी है। सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी दीपक पाल पुत्र प्रेमचंद्र ने करारी थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन विमला की शादी छह माह पहले दशरथ गांव निवासी हीरालाल उर्फ मिथुन पुत्र किशोरीलाल से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही विमला को ससुराल में प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। आरोप है कि पति हीरालाल, ससुर किशोरी लाल और सास सुरसती अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और उसे मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाते रहे। दीपावली से पहले मायके आई थी विमला दीपक ने बताया कि दीपावली से तीन दिन पहले विमला मायके आई थी और वहीं त्योहार मनाने की बात कही थी। लेकिन बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे पति हीरालाल जबरन उसे मायके से वापस ले गया। आरोप है कि ससुराल पहुंचने के बाद पति, सास और ससुर ने मिलकर विमला को बेरहमी से पीटा। जब वह बेहोश हो गई तो उसे फांसी के फंदे से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे। रात में मिली मौत की खबर दीपक ने बताया कि देर रात उन्हें गांव के कुछ पड़ोसियों ने फोन पर बताया कि उनकी बहन की मौत हो गई है। जब वह पहुंचे, तो विमला फांसी के फंदे से लटकी मिली। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। तीनों आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी करारी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।रविवार की देर शाम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/P1CQyxs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply