भास्कर न्यूज |सहरसा शहर में जिला प्रशासन के सामने अतिक्रमण का बड़ा खेल चल रहा है। इसके बावजूद न तो जिला प्रशासन और न ही नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध कोई कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण के कारण एक तरफ जहां शहर की महत्वपूर्ण सड़कें सिकुड़ रही हैं, वहीं नित्य भीषण जाम की समस्या से शहरवासी कराह रहे हैं। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्ताव में अतिक्रमण पर नकेल कसने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष टीम गठित करने की बात कही गई थी। लेकिन ना तो विशेष टीम का हुआ गठन और ना ही अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कोई अभियान चलाया गया। अतिक्रमण की वजह से इन सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर के थाना चौक से सुपर मार्केट रोड होते हुए कचहरी ढाला तक,वीर कुंवर सिंह चौक से समाहरणालय रोड , वीर कुंवर सिंह चौक से एसडीओ आवास रोड,शंकर चौक से सब्जी मंडी होते हुए चांदनी चौक ,महावीर चौक से चांदनी चौक रोड ,नगर पालिका चौक से गंगजला ढाला एवं प्रशांत रोड से पूरब बाजार रोड में अतिक्रमण की गंभीर स्थिति है। यह जाम इतने भीषण होते हैं कि अक्सर आम राहगीर ,वाहन चालक के साथ एम्बुलेंस,स्कूली बच्चों के वाहन सहित अधिकारी व नेता तक के वाहन फंसकर रह जाते हैं।
https://ift.tt/Um2aj7N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply