भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार की दोपहर करीब 12:15 बजे एअर इंडिया के विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़, बेली रोड होते वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाईस्कूल मैदान पहुंचे। यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान जारी किए जाने के बाद भी पूरा शहर मंगलवार को करीब तीन घंटे तक रोड शो के कारण जाम से परेशान रहा। सैकड़ों समर्थक एयरपोर्ट से लेकर बेली रोड तक सड़क के दोनों ओर खड़े रहे। इस कारण एयरपोर्ट के पूरे इलाके में जाम लग गया। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी एयरपोर्ट जाने के दौरान जाम में फंस गए। उपमुख्यमंत्री पैदल ही एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं संजीव चौरसिया को अपनी गाड़ी शेखपुरा मोड़ के पास ही रुकवानी पड़ी। मंत्री दिलीप जायसवाल सहित कई विधायकों की गाड़ी एयरपोर्ट की लॉबी में जाम की वजह से पहुंच ही नहीं सकी। इस कारण दिलीप जायसवाल सहित कई विधायकों को पैदल ही एयरपोर्ट से बाहर निकलना पड़ा। एयरपोर्ट से वेटनरी ग्राउंड और दूसरी तरफ पटेल गोलंबर तक जाम की स्थिति बनी रही। शेखपुरा मोड़ से आयकर गोलंबर तक और दूसरी दिशा में आशियाना मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने के लगभग एक घंटा पहले से शहर में जाम लगना शुरू हो गया था। पटेल गोलंबर के जाम का असर चितकोहरा गोलंबर से अनीसाबाद गोलंबर तक देखने को मिला। इधर आयकर गोलंबर, डाक बंगला चौराहा, वीरचंद पटेल पथ में भी भीषण जाम लग गया। आर ब्लॉक पर जाम का असर भिखारी ठाकुर पुल पर भी देखने को मिला। पुल की दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। आर ब्लॉक फ्लाईओवर के ऊपर भी जाम लग गया। जो वाहन वीरचंद पटेल पथ की ओर उतर रहे थे, उन्हें वापस फ्लाईओवर पर ही मोड़ दिया जा रहा था। इन वाहनों को मीठापुर की तरफ या कंकड़बाग की तरफ जाने को कहा गया। नतीजा यह हुआ कि चिरैयाटांड़ पुल, कंकड़बाग, मीठापुर तक जाम लग गया। बेली रोड में जाम लगने की वजह से अटल पथ भी प्रभावित रहा। यातायात पुलिस को वैकल्पिक मार्गों की नहीं थी जानकारी यातायात पुलिस ने दो दिन पहले ही रोड शो को लेकर प्लान जारी कर दिया था। लेकिन मंगलवार को जब इसे लागू करने की बारी आई तो इसे धरातल पर उतार नहीं पाई। यातायात कर्मियों को मुख्य मार्गों से जुड़े वैकल्पिक मार्गों की जानकारी ही नहीं थी। इस कारण मुख्य मार्गों पर फंसे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों में नहीं मोड़ा गया। राजवंशी नगर, शेखपुरा मोड़, आर ब्लॉक, विधानसभा के पास जाम में फंसे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों में मोड़ा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
https://ift.tt/9rcR7AF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply