राजधानी के 110 पार्कों में 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इससे लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ पार्कों में रखी गई सामग्री की देखरेख में सुविधा होगी। सभी पार्कों में लगे कैमराें से ईको पार्क से सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग हाेगी। यह जानकारी पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डाॅ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने दी। कहा कि ईको पार्क, वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, पुनाईचक पार्क, शिवाजी पार्क, अमृत पार्क, मैकडोवेल पार्क, भंवर पोखर पार्क, पुलिस कॉलोनी पार्क सहित शहर के करीब 35 बड़े पार्कों में योगा शेड का निर्माण हाेगा, ताकि लोग किसी भी मौसम में योग कर सकें। इन पार्काें 1000 से अधिक लोग योग कर सकेंगे। पार्कों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए अगले पांच साल का प्लान तैयार किया जाएगा। मंत्री ने समीक्षा बैठक में पटना पार्क डीएफओ को सख्त निर्देश दिया कि पार्काें में पेयजल, स्वच्छता और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि पटना-डोभी (गयाजी) फोरलेन की दोनों तरफ विभिन्न प्रजातियाें के 4 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए सर्वे करने के लिए कहा गया है। उन्हाेंने फलदार पौधों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
https://ift.tt/Hk6iJPj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply