शहर की हवा लगातार बिगड़ती जा रही है। प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी के वातावरण में तेजी से महीन और मोटा धूल-कण बढ़ रहा है। पीएम 2.5 और पीएम 10 भी मानक से तीन गुना अधिक दर्ज किया गया है। इस वजह से रविवार की तुलना में सोमवार को एक्यूआई दोगुना दर्ज किया गया। एयरपोर्ट, राजाबाजार और वेटनरी मैदान के आसपास चलने वाली हवा जहरीली हो गई है। एक्यूआई 228 से बढ़कर 313 पर पहुंच गया है। दानापुर और गांधी मैदान के आसपास की हवा की गुणवत्ता भी खराब है। यहां एक्यूआई 250 पर पहुंच गया है। जनरल फिजिशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी के अनुसार, जब एक्यूआई 300 के पार होता है तो हवा खतरनाक रूप से प्रदूषित हो जाती है। घर से बाहर निकलने पर आंखों में जलन महसूस होने लगती है। यही नहीं फेफड़े और दिल के मरीजों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा होता है।
https://ift.tt/cQjVmMT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply