कल्याणपुर | प्रखंड मुख्यालय के बाजार का मेन रोड अतिक्रमित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय दुकानदार सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिए है। वही जिला परिषद द्वारा निर्मित यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया शेड सब्जी दुकानों में तब्दील हो चुका है। जिससे यहां बैठकर आराम करने की सुविधा लगभग समाप्त हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी यह स्थान यात्रियों के लिए राहत गृह की तरह काम करता था। जहां तेज धूप, बारिश या थकान होने पर लोग कुछ देर रुककर विश्राम कर लेते थे। लेकिन पिछले कई वर्षों से यहां सब्जी दुकानों का स्थायी रूप से कब्जा हो गया है। जिसके कारण यह शेड अब यात्रियों के उपयोग में नहीं आ पा रहा है। अतिक्रमण की वजह से स्थिति यह हो गई है कि धूप या बारिश के समय यात्रियों को मजबूरी में आसपास की दुकानों में शरण लेनी पड़ती है। सिटी रिपोर्टर | मोतिहारी शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक बार फिर निगम ने अपनी कवायदें शुरु कर दी है। शुक्रवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निर्देश पर नगर निगम कर्मियों ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। शुरुआत नगर निगम की टीम ने कचहरी चौक से की। जो राजा बाजार होते हुए बलुआ चौक तथा रघुनाथपुर पुल तक चला। अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने कचहरी चौक से लेकर बलुआ चौक व रघुनाथपुर पुल तक फुटपाथ को कब्जाने वाले लोगों को जबरन हटा दिया। अभियान में रेहरी पटरी तथा ठेला वाले दुकानदारों को अतिक्रमण दंड शुल्क के रूप में 6750 रुपए जुर्माना भी वसूला गया। निगम प्रशासन तथा जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम का नेतृत्व अब्दुल क्यूम, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर मोतिहारी द्वारा किया गया। साथ में मृत्युंजय कुमार, एसएचओ ट्रैफिक, शंभू मांझी, रविकान्त, कफिल अहमद, सुरेन्द्र ठाकुर अवर निरीक्षक ट्रैफिक, अरूण कुमार मिश्रा कर दारोगा, दीपेंद्र कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सभी स्वच्छता साथी एवं गृहरक्षक, नगर निगम, मोतिहारी के समन्वय से संचालन किया गया। बलुआ चौक के नीचे अव्यवस्थित तरीका से फल विक्रेता को फटकार लगाते हुए ओवरब्रिज के नीचे आवंटित स्थल पर ही दुकान लगानें का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने कहा कि मोतिहारी शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कि गई है। शहर में जहां-जहां अतिक्रमण है उन स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है।
https://ift.tt/D6CbvP4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply