गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अरार मोड़ के पास कुख्यात चोर शरीफ साईं के घर छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अष्टधातु की मूर्तियां, एक देसी कट्टा, बिजली के तार, साढ़े दस फीट रेलवे ट्रैक और चोरी का अन्य सामान बरामद किया। इस दौरान शरीफ साईं की पत्नी और मां को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका शरीफ साईं उर्फ शरीफ आलम अपने घर पर मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम अरार गांव स्थित उसके घर पहुंची। तीन युवक घर के पीछे के रास्ते से भागने लगे पुलिस की गाड़ी देखते ही तीन युवक घर के पीछे के रास्ते से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन घनी आबादी का फायदा उठाकर वे फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने घर की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर में रखे एक बंद ट्रंक को खोलने के लिए कहा गया, जिसका मौके पर मौजूद दो महिलाओं ने विरोध किया। बाद में बक्सा खोला गया तो उसमें से एक देसी कट्टा, अष्टधातु जैसी दो मूर्तियां और मूर्तियों के तीन स्टैंड बरामद हुए। एक मूर्ति का वजन 3.56 किलोग्राम और दूसरी का 3.580 किलोग्राम है, जबकि तीनों स्टैंड का कुल वजन 2.40 किलोग्राम है। अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए हो सकती पुलिस फिलहाल मूर्तियों की जांच करा रही है ताकि उनकी वास्तविक धातु का पता चल सके। बताया जा रहा है कि यदि ये मूर्तियां अष्टधातु की निकलीं तो इनकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए हो सकती है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान शरीफ साईं की 47 वर्षीय मां मदीना खातून और 22 वर्षीय पत्नी शब्बा खातून के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बहरहाल पुलिस ने उसके घर से सिलाई मशीन, सिलाई मशीन का फ्रेम, तीन पीस सिलाई मशीन का पैदान, इण्डेन कम्पनी का गैस सिलेंडर, गैस चुल्हा तीन सेंट, स्टैंड फैन,2 हैंड कटर बरामद किया गया। ”सभी समानों को बक्स एवं घर के अंदर रख देते हैं” पुलिस ने बताया कि आरोपी शरीफ साईं की मां मदीना खातुन एवं पत्नी शब्बा खातुन से पूछताछ के दौरान बताया कि सभी समान शरीफ साईं, चांद साईं, गुडन साईं जो उसका बेटा हैं, लाकर देता है और हम दोनों उन सभी समानों को बक्स एवं घर के अंदर रख देते हैं कहा से लाया है। मुझे नहीं मालूम है। उन्होंने बताया कि सरीफ साईं, चांद साईं एवं गुडन साईं के द्वारा चोरी के समान घर में लाकर अपने मां एवं पत्नी को दिया जाता है जो उसको छुपाकर रखने में सहयोग करती है। जो एक संज्ञेय अपराध हैं। ”घर के पास बहुत सारा चोरी के समान बिजली का तार भी” तत्पश्चात उपरोक्त अपराध में शरीफ साईं उर्फ शरीफ आलम की मां मदीना खातुन एवं पत्नी सबा खातुन को साथ के महिला पुलिस पदाधिकरी एवं बल के सहयोग से विधिवत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनो महिला को महिला बल के साथ थाना लाया गया था। इसी दौरान पुनः सूचना मिली कि सरीफ साईं, चांद साईं, एवं गुडन साईं तीनों भाई बगीचा तरफ मस्जिद के पास वाले घर के पास बहुत सारा चोरी के समान बिजली का तार भी है बरामद हो सकता है। फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी गिरफतार उपरोक्त दोनों महिला एवं जप्त सभी समानों के साथ लेकर इनके बथान में पहुंचा तो पाया कि बिजली के पोल से उतारा हुआ ग्यारह हजार वोल्ट का तार करीब 50 मीटर नंगा तार इन अवैध हथियार, अष्टधातु की मूर्ती, मूर्ती खड़ा करने का स्टैंड हैंड कटर लोहे का मशीन बिजली का तार एवं चोरी के अन्य समान बरामदगी और गिरफ्तार महिला के।साथ फरार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। और फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि तीन लोग फरार है। तीनों की पहचान कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पांचवां चिह्नित अभियुक्त मऊ का रहने वाला। जिसकी संलिप्तता चोरी में पाई गई है। एसपी ने बताया कि शरीफ के घर रेलवे ट्रैक के कुछ हिस्सा भी बरामद किया जो साढ़े दस फिट का है,जिसकी जांच थावे आरपीएफ की पुलिस कर रही है। आरपीएफ थाना द्वारा इस मामले में भी एफआईआर दर्ज किया गया है
https://ift.tt/DFy4cvP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply