पटना में क्रिसमस और नए साल के मौके पर शराब और अन्य मादक पदार्थों की खपत हो रही है। तस्कर ट्रेन के जरिए बैग में भरकर उतर प्रदेश और बिहार से सटे सीमावर्ती राज्यों से शराब की तस्करी कर रहे हैं। SDPO 1 सचिवालय डॉक्टर अनु कुमारी ने बताया कि सचिवालय थाने को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोग ट्रेन से शराब उतारकर बाइक से ले जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पहुंचीं, तो सभी पुलिस को देखकर भागने लगें। उन्हें पकड़कर तलाशी ली गई, तो उनके पास से 8 बैग में 82.89 अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पकड़े गए तस्करों का नाम शुभम कुमार जक्कनपुर, अंशु कुमार, पवन कुमार, अभिजित कुमार है। तीनों गर्दनीबाग के हैं। इनके अलावा एक नाबालिग भी इसमें संलिप्त है। 3 बाइक और 5 मोबाइल फोन इनके पास से बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह शराब क्रिसमस और नए साल के मौके पर खपाने की तैयारी थी। दूसरी कार्रवाई गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड के पास की गई। यहां पुलिस ने सुखा नशा (गांजा) की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया। 1 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने 1 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एचडीपीओ-1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान तस्कर अवैध शराब और नशीले पदार्थों को खपाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस ऐसे तत्वों पर लगातार नजर बनाए हुए है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क के बारे में भी पता लगाने में जुटी है। पूछताछ के दौरान सभी ने इस गैंग में शामिल अन्य लोगों का भी नाम लिया है। जिसकी छानबीन हो रही है।
https://ift.tt/Ylzcapm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply