शराब के साथ जब्त 1,256 गाड़ियाें की नीलामी होगी। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी और उत्पाद आयुक्त को गाड़ियाें का मूल्यांकन करा कर नीलामी की प्रक्रिया समय सीमा के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई करने और सभी चेकपोस्टों पर सघन जांच कराने काे कहा। उन्होंने कहा कि शराब माफिया, बालू माफिया और भू-माफिया के खिलाफ सीसीए के तहत कठोर कार्रवाई हाेगी। देसी शराब काे नष्ट करने का अधिकतम समय 10 दिन और विदेशी शराब का 15 दिन है। जिन थानों में 1,000 लीटर से ज्यादा शराब नष्ट करने के मामले लंबित हैं, वहां स्पेशल ड्राइव चलाया जाए। किसी भी स्थिति में एक महीना की औसत जब्ती से अधिक मात्रा में शराब नष्ट करने का मामला लंबित नहीं रहना चाहिए अन्यथा संबंधित थानाध्यक्ष और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिले में 2,04,324 लीटर शराब नष्ट करने का मामला लंबित है। इसमें उत्पाद विभाग के पास 32,439.071 लीटर, पुलिस विभाग के पास 1,69,134.069 लीटर शराब और रेल पुलिस विभाग के पास 2,750.918 लीटर शराब है। मालसलामी, दीदारगंज, बाइपास, मनेर, बेउर, फुलवारीशरीफ, अगमकुआं और फतुहा थाना में पांच-पांच हजार लीटर से अधिक मात्रा में शराब पड़ी है। शराब नष्ट करने के लिए सप्ताह में दो दिन मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी। पशु क्रूरता पर कार्रवाई हाेगी
जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि पशुओं के प्रति क्रूरता बर्दाश्त नहीं होगी। पशुओं पर अत्यधिक बोझ डालना, बीमार या कम उम्र के पशुओं से काम लेना, अमानवीय रखरखाव पशु क्रूरता के अंतर्गत आता है। इसकी जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव ने कहा कि पिछले एक वर्ष में वाहनों पर क्रूरतापूर्वक लदे 89 पशुओं को मुक्त कराया गया है। साथ ही 11 पशु तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। उधर, डीएम ने अधिकारियों को जनहित के मामलों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
https://ift.tt/pN6fDZS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply