शराब बनाने वाली कंपनी बेचेगी विराट कोहली की टीम, क्या अडानी होंगे RCB के नए मालिक?
आईपीएल के फॉर्मर बॉस ललीत मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि जल्द ही आईपीएल की मौजूदा चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू जल्द ही बिक सकती है. मौजूदा ऑनर्स जल्द ही अपनी बुक से आईपीएल फ्रेंचाइजी को बाहर कर सकते हैं. उन्होंने दावा किया इस टीम के लिए ग्लोबल फंड्स और सॉवरेन फंड्स से बातचीत चल रही है. अनुमान ये भी लगाया गया है कि आरसीबी की वैल्यूएशन आईपीएल के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इस खबर के आने के बाद अनुमान ये भी जताया जा रहा है कि एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी भी इस टीम को खरीदने के लिए आगे आ सकते हैं. इससे पहले अडानी ग्रुप ने गुजरात टाइटंस के लिए भी आगे आए थे. उस समय उनकी बात नहीं बन सकी थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरसीबी को लेकर किस तरह के अपडेट सामने आए हैं.
नए मालिक की हो रही तलाश
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2025 अच्छे और बुरे, दोनों कारणों से एक महत्वपूर्ण वर्ष साबित हो रहा है. इस साल की शुरुआत में आरसीबी ने अपना पहला खिताब जीतकर आईपीएल ट्रॉफी के सूखे खत्म किया, लेकिन यह खुशी का मौका जल्द ही एक बड़ी त्रासदी में बदल गया जब बेंगलुरु में उनके खिताबी जश्न के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अब, पूर्व आईपीएल हेड ललित मोदी ने दावा किया है कि आरसीबी के मालिकों ने फ्रैंचाइज़ी को अपनी बैलेंस शीट से हटाने का अंतिम फैसला ले लिया है. सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट में, मोदी ने कहा कि मौजूदा मालिक डियाजियो पीएलसी खरीदारों की तलाश कर रहे हैं.
मोदी ने ये भी कही बात
मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि IPL फ्रैंचाइजी आरसीबी की बिक्री को लेकर कई अफवाहें उड़ी हैं. पहले इन अफवाहों का खंडन किया गया था. लेकिन लगता है कि मालिकों ने आखिरकार इसे अपनी बैलेंस शीट से हटाकर बेचने का फैसला कर लिया है. यह पहली बार नहीं है जब RCB के बिकने की अफवाहें उड़ी हैं. इस साल की शुरुआत में, कई मीडिया संस्थानों ने बताया था कि डियाजियो पीएलसी कई संभावित निवेशकों से बातचीत कर रही है. मोदी ने लिखा कि मुझे यकीन है कि पिछले सीजन में आईपीएल जीतने और अपने मजबूत फैन बेस, टीम और एक बेहतरीन प्रबंधन टीम के साथ, यह एकमात्र टीम हो सकती है जो पूरी तरह से IPL फ्रैंचाइज़ी के रूप में उपलब्ध होगी. मुझे यकीन है कि कोई बड़ा वैश्विक फंड या कोई सॉवरेन फंड आरसीबी को खरीदने की इच्छा जाहिर कर सकता है.
क्या अडानी खरीद सकते हैं टीम?
वहीं कुछ ऐसी भी आवाजें आ रही हैं कि आरसीबी के लिए एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी भी आगे आ सकते हैं. इससे पहले वो दो बार आईपीएल में एंट्री की कोशिश कर चुके हैं. साल 2021 में गुजरात टाइटंस को हासिल करने से चूक गए थे. उसके कुछ साल के बाद गुजरात टाइटंस के लिए मैज्योरिटी स्टेक हासिल करने का मौका आया था. तब टॉरेंट ग्रुप ने अडानी ग्रुप से ज्यादा बोली लगाकर टीम अपने हाथों में ले ली थी. अब एक बार फिर से अडानी ग्रुप के पास आईपीएल में एंट्री करने का मौका होगा. खास बात तो ये है कि मुकेश अंबानी के पास मुंबई इंडियंस की टीम है. अगर आरसीबी अडानी के पास आ जाती है तो आईपीएल के मंच पर भी एशिया के दो सबसे अमीर कारोबारियों के बीच अलग तरह की जंग देखने को मिल सकती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ek0d2Fz
Leave a Reply