गया पुलिस ने जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शराब तस्करी और अवैध खनन के मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छह शराब तस्करों और एक अवैध खननकर्ता को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए इस अभियान में 309 लीटर देसी महुआ शराब और 24.720 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। गिरफ्तार किए गए छह अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लंबे समय से ग्रामीण इलाकों में शराब की अवैध आपूर्ति कर रहे थे। बालू से लदे ट्रैक्टर और गिट्टी लदे हाईवा को जब्त किया अवैध खनन के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर और अवैध गिट्टी से लदा एक ट्रक जब्त किया गया। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये वाहन बिना वैध कागजात के खनिज सामग्री का परिवहन कर रहे थे, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा था। गया पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा संबंधित खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जब्त किए गए वाहनों और अवैध सामग्री को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करी और अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।
https://ift.tt/oDI5haq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply