मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र में डायल-112 पर तैनात एक होमगार्ड जवान का शराब की बोतल के साथ वीडियो वायरल होने के मामले में मधुबनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मधुबनी के निर्देश पर हुई जांच में वीडियो सही पाया गया, जिसके बाद आरोपी होमगार्ड जवान पर कार्रवाई की गई। एसपी योगेंद्र कुमार ने सोमवार शाम जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बेनीपट्टी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) को जांच के आदेश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट में वीडियो में दिखाई गई बातें सत्य पाई गईं। यह स्पष्ट हुआ कि बिस्फी थाने में प्रतिनियुक्त बीएचजी सिपाही अपने बैग में शराब जैसी मादक पदार्थ की बोतल लेकर जा रहा था। आरोपी जवान को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित पुलिस ने आरोपी होमगार्ड की पहचान सुशील कुमार (बीएचजी सिपाही सं०- 310442), पिता- बसंत कुअर, साकिन- मुकरमपुर, थाना- सकरी, जिला- मधुबनी के रूप में की है। दोष सिद्ध होने पर एसपी मधुबनी ने आरोपी जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उसे नौकरी से बर्खास्त करने की विभागीय प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। होमगार्ड को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केवल निलंबन तक ही कार्रवाई सीमित नहीं रखी है। पुलिस अधीक्षक ने औंसी (Aunsi) थानाध्यक्ष को सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज करने और आरोपी होमगार्ड सुशील कुमार को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने उक्त होमगार्ड को रास्ते में रोककर उसके बैग की तलाशी ली थी, जिसमें शराब की बोतल मिली थी। रंगे हाथों पकड़े जाने पर होमगार्ड ने बोतल फेंक दी थी। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के कारण पुलिस को यह कार्रवाई करनी पड़ी है। पुलिस की इस तत्परता से शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मच गया है।
https://ift.tt/xrgiaTU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply