शेखपुरा में उत्पाद थाना पुलिस ने बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र स्थित बढ़नपुरा गांव में छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उत्पाद थाना शेखपुरा के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार और स्मृति कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बढ़नपुरा गांव निवासी आंधी मांझी का बेटा भासो मांझी के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने कारोबारी के घर के पास छिपाकर रखी गई देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की। घर में शराब का निर्माण और बिक्री करता था उत्पाद थाना अध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक अमित आनंद ने बताया कि पुलिस को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि गिरफ्तार कारोबारी अपने घर में शराब का निर्माण और बिक्री करता है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई गिरफ्तार शराब कारोबारी भासो मांझी के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे बाद में शेखपुरा जेल भेज दिया गया। एक दर्जन से अधिक घरों में शराब बनाने और बेचने का अवैध धंधा बढ़नपुरा गांव में वर्षों से एक दर्जन से अधिक घरों में शराब बनाने और बेचने का अवैध धंधा चल रहा है। स्थानीय और उत्पाद थाना पुलिस द्वारा इस गांव के शराब कारोबारियों के यहां लगातार छापेमारी की जाती रही है, लेकिन यह अवैध कारोबार अभी तक पूरी तरह रुक नहीं पाया है।
https://ift.tt/OTHVtoc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply