DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शतरंज स्पर्धा में 200 छात्रों ने लिया भाग

भास्कर न्यूज | किशनगंज शहर के हलीम चौक, पुराना खगड़ा स्थित डीपीएस दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को जिला शतरंज संघ के तत्वावधान तथा इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक आसिफ इकबाल व प्राचार्या फरहीन इकबाल ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के दौरान दोनों ने कहा कि ‌शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक हैं। शतरंज जैसे खेल बच्चों की तर्कशक्ति, एकाग्रता और निर्णय क्षमता को विकसित करते है, जो वर्तमान समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को आयु व कक्षा के आधार पर कुल 14 विभागों में विभाजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक, संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रशिक्षक रोहन कुमार ने सभी वर्गों के परिणामों की घोषणा की। शीर्ष तीन विजेताओं को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित कक्षा 3 से 9 तक के प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों में बालक वर्ग से राहीद आलम, मोहम्मद रऊफ, मीर खुश, सरताज खान, अभिजीत कुमार सिंह, अबु रेहान, मोहम्मद इकलाख, नूर अख्तर और जैश जावेद शामिल रहे। वहीं बालिका वर्ग में फलक नाज, जिया, जाहीन नवाब, माही नाज, रूहानी साद असगर, रूश्दा और सौगती नवाब ने बाजी मारी। विद्यालय द्वारा प्रत्येक विभाग के शीर्ष तीन विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया।


https://ift.tt/lMzV6bS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *