जहानाबाद जिले के शकूराबाद में जिला स्वास्थ्य समिति और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) रतनी के तत्वावधान में 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 दिसंबर से शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन जीजेपी स्कूल के खेल मैदान में किया जा रहा है। विद्यालय के निदेशक ललित मोहन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। विद्यालय के शिक्षक भी शामिल होंगे इस उद्घाटन समारोह के बाद, योग प्रशिक्षक अजय पांडेय ने बच्चों को योगासन, प्राणायाम, जॉगिंग और सूर्य नमस्कार जैसी विभिन्न योग क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि यह निःशुल्क प्रशिक्षण 12 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक भी शामिल होंगे। योग शरीर को रोगमुक्त रखने में सहायक प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नियमित योग अभ्यास के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षक अजय पांडेय ने योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि फास्ट फूड के बढ़ते चलन से कई बीमारियां बढ़ रही हैं। ऐसे में योग शरीर को रोगमुक्त रखने और मानसिक-शारीरिक संतुलन बनाए रखने में सहायक है। शिक्षक और स्टूडेंट रहें शामिल इस अवसर पर सुधीर कुमार, दिग्विजय शर्मा, शिवशंकर पंडित, मनु कुमार, प्रतिमा कुमारी और वीरेंद्र शर्मा सहित कई शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
https://ift.tt/T1wsdIb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply