जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र स्थित उचिटा ठाकुरबारी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोर मंदिर से करीब 2 लाख रुपये नकद, सोना-चांदी की पूजा सामग्री और अन्य कीमती सामान ले गए। संदिग्ध व्यक्ति ने पूजा के दौरान मंदिर में प्रवेश किया मंदिर के पुजारी राम भवन प्रकाश ने बताया कि 7 दिसंबर की शाम पूजा के दौरान एक व्यक्ति मंदिर पहुंचा था। उसने मंदिर परिसर में ही भोजन किया और रात में वहीं सो गया। सुबह जब पुजारी उठे, तो वह व्यक्ति गायब था। मंदिर के कमरे की जांच करने पर चोरी का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया। शकूराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की शकूराबाद थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि चोरी की इस वारदात में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं, और चोरों में भगवान का भय भी खत्म हो गया है, जिसके कारण मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।
https://ift.tt/jWG9Qvg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply