सहरसा के शंकर चौक स्थित सब्जी मंडी की व्यवस्था, स्वच्छता और बिजली आपूर्ति की स्थिति का बुधवार को सहरसा के नवनिर्वाचित विधायक इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता उर्फ आईपी गुप्ता ने व्यापक निरीक्षण किया।सुबह से ही मंडी में बढ़ी भीड़ और अव्यवस्था की जानकारी मिलते ही विधायक स्वयं मौके पर पहुंचे और मंडी के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। जर्जर बिजली तार, जलजमाव और गंदगी पर नाराजगी निरीक्षण के दौरान विधायक ने सबसे पहले मंडी में लटके हुए जर्जर बिजली तारों, जगह-जगह जलजमाव, और साफ-सफाई की कमी पर चिंता जताई।उन्होंने कहा कि ऐसे हालात लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। विधायक ने बिजली विभाग और नगर निगम अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर वायरिंग को सुरक्षित बनाने जलजमाव हटाने और नियमित सफाई सुनिश्चित करनेके निर्देश देने की बात कही। सब्जी विक्रेताओं और रिक्शा चालकों से सीधी बात निरीक्षण के दौरान विधायक ने छोटे दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं और रिक्शा चालकों से सीधे संवाद किया।लोगों ने उन्हें जिन समस्याओं से अवगत कराया, उनमें सड़क किनारे अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या, बिजली की अनियमित आपूर्ति, सफाई कर्मियों की कमी और बारिश में बढ़ने वाली दिक्कतें शामिल थीं। मेहनतकश वर्ग की सुरक्षा और सुविधा मेरी प्राथमिकता- विधायक विधायक आईपी गुप्ता ने सबकी शिकायतें ध्यान से सुनीं और भरोसा दिलाया। मेहनतकश और रोज़गार कमाने वाले लोगों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मानजनक वातावरण मेरी प्राथमिकता है। मंडी शहर का महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र है, इसकी व्यवस्था दुरुस्त रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं सुनकर ही उनके समाधान का रास्ता निकलता है। शंकर चौक सब्जी मंडी में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर कराने के लिए विभागों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा। अधिकारियों के साथ बैठक कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे निरीक्षण के बाद विधायक ने जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक बुलाने और मंडी क्षेत्र में सुधारात्मक कदम शुरू कराने की बात कही। स्थानीय लोगों में उत्साह, समाधान की उम्मीद बढ़ी विधायक के मौके पर पहुंचने और समस्याएं सुनने से स्थानीय दुकानदारों और रिक्शा चालकों में उत्साह देखा गया। लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि का इस तरह स्थल निरीक्षण करना समाधान की उम्मीद बढ़ाता है और इससे समस्याएँ जल्द दूर होने की संभावना मजबूत होती है।
https://ift.tt/s0ZV9oP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply