अमेरिका में बुधवार शाम व्हाइट हाउस से दो ब्लॉक दूर हुई फायरिंग में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो मेंबर्स की मौत हो गई। वाशिंगटन डीसी के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने मौत की पुष्टि की। फायरिंग में शामिल संदिग्ध भी घायल हुआ है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। घटना 17th और H स्ट्रीट के कॉर्नर पर हुई। पैट्रिक मॉरिसी ने कहा कि घटना की जांच जारी है। राज्य सरकार लगातार जांच एजेंसियों के संपर्क में है। घटना की जानकारी मिलने पर यूएस सीक्रेट सर्विस, एटीएफ और जॉइंट डीसी टास्क फोर्स की टीमें मौके पर पहुंची। AP की खबर के मुताबिक एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि एक गार्ड को सिर में गोली लगी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने संदिग्ध को जानवर कहा है। उन्होंने कहा कि वो इसकी बहुत भारी कीमत चुकाएगा। ट्रम्प ने ट्रुथ पर लिखा- हमारी महान नेशनल गार्ड और सुरक्षा बलों पर गर्व है। मैं और मेरी पूरी टीम उनके साथ हैं। नेशनल गार्ड की तैनाती पहले से विवाद में वाशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड की तैनाती पिछले कई महीनों से विवाद का विषय रही है। ट्रंप प्रशासन ने बढ़ते अपराध के हवाले से अगस्त में आदेश जारी कर डी.सी पुलिस को फेडरलाइज करते हुए 8 राज्यों और कोलंबिया से नेशनल गार्ड बुलाए थे। हालांकि आदेश एक महीने बाद खत्म हो गया था, लेकिन सैनिक तैनाती पर बने रहे। 6 अगस्त: अमेरिका में जॉर्जिया राज्य के मिलिट्री बेस पर हमला हुआ था अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में फोर्ट स्टीवर्ट मिलिट्री बेस पर एक हमलावर ने गोलीबारी की थी, जिससे पांच सैनिक घायल हो गए थे। हमले के बाद मिलिट्री बेस के कुछ हिस्सों को सीज कर दिया गया था। सभी घायल सैनिकों का तुरंत मौके पर इलाज किया गया और बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए विन आर्मी कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। हमलावर भी पकड़ा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक, वह भी सैनिक ही था। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने X पर लिखा थआ कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है। जॉर्जिया में तीन स्कूलों में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है।
https://ift.tt/7Y3KPzf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply