भास्कर न्यूज| पिपराकोठी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चल रहे लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के बीच शनिवार को नहाय-खाय के साथ इस चार दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया। पूजा के प्रथम दिन व्रतियों ने पास के नदी और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्यदेव को जल अर्पित कर अपनी कठोर साधना को सफल बनाने की कामना की। व्रतियों ने स्वच्छ होकर अथवा चावल, अरहर की दाल और लौकी की सब्जी तैयार कर भोजन ग्रहण किया। दूसरे दिन, रविवार को करना पूजा का आयोजन होगा। इस दिन व्रती महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रखेंगी। संध्या को मिट्टी के नए बर्तन में खीर और रोटी चढ़ाई जाएगी। उधर छठ घाटों पर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। क्षेत्र के अधिकांश घाटों पर साफ-सफाई, पंडाल निर्माण और सिरसोप्त की रंगाई-पुताई का कार्य पूरा हो चुका है। अब पंडाल को कपड़े से सजाने-संवारने का कार्य पंडाल निर्माता और युवाओं की टोली पूरी तन्मयता से कर रही है।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply